Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आ गए हैं। थोड़ी देर पहले उनका हेलीकॉप्टर जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर लैंड हुआ है। मौके पर जिले के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद हैं।
योगी आदित्यनाथ का सपना है नोएडा एयरपोर्ट
जिस समय योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर लैंड हुआ, उस दौरान मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा सभी विधायक और सांसद भी मौके पर मौजूद हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। अब योगी आदित्यनाथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का जायजा लेंगे और करीबी से विकास कार्य को देखेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ भी कर सकते हैं। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ का एक सपना था, जो अब मूर्त रूप ले रहा है।
क्या है मोदी और योगी का कार्यक्रम
आपको बता दें कि 11 सितम्बर को तीन दिवसीय "सेमीकॉन इंडिया 2024" कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ आ रहे हैं। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियां निवेश के लिए भारत के विभिन्न राज्यों पर नजर लगाए हुए हैं। सेमीकॉन इंडिया इस बार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। मेजबान राज्य के तौर पर यूपी खुद को निवेश के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के तौर पर पेश कर रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मेजबानी करने के साथ उत्तर प्रदेश इस इवेंट का पार्टनर स्टेट भी है।