Yp Singh Appointed As Chairman Of Up Construction And Infrastructure Development Corporation
वेस्ट यूपी के दिग्गज क्षत्रिय नेता वाईपी सिंह को बड़ी जिम्मेदारी : योगी आदित्यनाथ ने बनाया कन्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन का अध्यक्ष
Uttar Pradesh/Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेस्ट यूपी के धौलाना के निवासी वाईपी सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनको यूपी कन्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। यह वेस्ट यूपी के लिए काफी गर्व की बात है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से पत्र जारी किया गया है। वाईपी सिंह इस समय नोएडा में रहते हैं।
क्षत्रिय समाज में बड़ी पकड़
वाईपी सिंह इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी में काफी बड़े पद पर कार्य कर चुके हैं। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। उनकी उनकी क्षत्रिय समाज में काफी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा वाईपी सिंह साठा चौरासी के कदावर नेता क्षत्रिय समाज में बड़ी पकड़ रखते हैं।
वाईपी सिंह ने किया आभार व्यक्त
वाईपी सिंह ने इस मौके पर कहा, "यूपी कन्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (UPSCIDCO) का अध्यक्ष नियुक्त होने पर मैं केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रदेश संगठन महामंत्री श्रद्धेय धर्मपाल सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपके द्वारा दिए गए इस महत्वपूर्ण दायित्व को निभाने में मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करूंगा। आपके विश्वास एवं उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।"