HapurNews : थाना देहात इलाके के गढ़ रोड स्थित देवनंदनी फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइटों के पास से गुजर रहे अंडर ग्राउंड केबल में शोर्ट सर्किट होने से आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों का आवागमन रोक दिया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।
क्याहैपूरामामला
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात को गढ़ रोड स्थित फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीट लाइटों के पास से गुजर रहे अंडर ग्राउंड केबल में अचानक शोर्ट सर्किल हो गया, जिससे केबल में आग लग गई। आग लगता देख वहां पर हड़कंप मच गया। लोगों को डर था कि कहीं पुल पर करंट न फैल जाए। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों का आवागमन रुकवा दिया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। विद्युत निगम की टीम ने भी विद्युत तारों की जांच की। जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू करा दिया।
क्याबोलेअफसर
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि तारों में स्पार्क होने के बाद आग लगने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और इसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारु कराया।