नकदी और आभूषण लेकर फरार हुए चोर, पुलिस तलाश में जुटी

हापुड़ में बंद फ्लैट में चोरी : नकदी और आभूषण लेकर फरार हुए चोर, पुलिस तलाश में जुटी

नकदी और आभूषण लेकर फरार हुए चोर, पुलिस तलाश में जुटी

Tricity Today | हापुड़ में बंद फ्लैट में चोरी

Hapur News : शादी समारोह में शामिल होने गए पिलखुवा कोतवाली इलाके की दिनेश नगर आवासीय कॉलोनी में रहने वाले परिवार के एक फ्लैट की दूसरी मंजिल पर चोरों ने बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर हजारों की नकदी और लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। शिकायत मिलने पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। 

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पबला रोड स्थित दिनेश नगर कॉलोनी की रहने वाली विधि ने बताया कि टावर संख्या-9 स्थित दूसरी मंजिल पर उनका फ्लैट है, जिसमें वह अकेली रहती है। मंगलवार की रात वह ताला लगाकर मेरठ रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इस दौरान चोरों ने उनके बंद मकान को अपना निशाना बना डाला और चोरी की वारदात कर फरार हो गए। पड़ोसियों ने जब घर का ताला टूटा देखा तो महिला को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद वह वापस घर लौटी और घर के अंदर जाकर देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है। घर के अंदर गई तो अलमारी का समान बिखरा पड़ा था, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। चोर अलमारी से पांच हजार की नकदी और लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। फ्लैट मालिक सूरज पाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है।

क्या बोली पुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि एक फ्लैट में चोरी की जानकारी मिली है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही हैं, चोरों की तलाश कर जल्द चोरों को पकड़ कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.