HapurNews : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ युवक द्वारा एक होटल में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताऊ, जिसके बाद शिकायत के आधार और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
क्याहैपूरामामला
मिली जानकारी के मुताबिक खादर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी। आरोप है कि कॉलेज में पहुंचने से पहले ही गांव का ही एक युवक रास्ते से ही उसे बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। जिसने सिंभावली क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित एक होटल में ले जाकर जबरन उसके साथ रेप की वारदात की अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को बताई। ये घटना सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए, जिसके बाद आनन-फानन में साथ लेकर गढ़ कोतवाली पहुंच गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
क्याबोलेअफसर
गढ़मुक्तेश्वर सर्किल के डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।