HapurNews : नगर कोतवाली इलाके के तहसील चौपला के पास फ्रीगंज रोड पर दुकान के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने से गुस्साए दुकानदार और उसके पक्ष के लोगों ने युवक को बेरहमी से पीट दिया।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, वायरल वीडियो में चालक फ्रीगंज रोड तिराहे के पास एक दुकान के सामने अपनी ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी बुला रहा था। इस बात से गुस्साए दुकानदार दुकान से बाहर निकल कुछ अन्य साथी के साथ मौके पर पहुंचा। इसी बीच चालक यात्रियों को ई-रिक्शा में बैठने के लिए बुलाने लगा। दुकानदार और उसके साथी चालक से ई-रिक्शा हटाने के लिए कहने लगे। इस बात का विरोध करने परआरोपियों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें चालक की बेरहमी से पीटा जा रहा है।
क्याबोलीपुलिस
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। फिलहाल चालक ने तहरीर नहीं दी है। मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।