HapurNews : नगर कोतवाली क्षेत्र में विद्युत लाइन शिफ्ट करने का कार्य कर रहा एक युवक को करंट लगने से झुलस गया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें झुलसे युवक को कुछ लोग नीचे उतार रहे हैं।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर विद्युत लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा रोजाना विद्युत लाइन का शट डाउन लिया जा रहा है। गुरुवार को शहर के बुलंदशहर रोड स्थित स्टेट बैंक के पास लाइन शिफ्ट की जा रही थी, इस दौरान एक कर्मचारी खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था, तभी अचानक करंट उतर आया और वह झुलस गया। यह देख आसपास काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उसे खंभे से उतारने की कोशिश की। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत में सुधार है।
क्याबोलेअफसर
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित युवक ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था और उसकी स्थिति अब सुधार है। इस घटना की जांच की जा रही है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।