Noida Desk : अगर आपके पास सर्कुलेशन से बाहर किए गए दो हजार के गुलाबी नोट हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है क्योंकि इस करेंसी नोट को बैंक में बदलने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद इस नोट का कोई मूल्य नहीं रहेगा यह रद्दी के समान हो जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया था।
30 सितंबर से बढ़ाकर किया था 7 अक्टूबर
आरबीआई ने इन नोटों को बैंक शाखाओं में जमा करने या इनके बदले दूसरे मूल्य के नोट लेने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था, हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर, शनिवार कर दिया गया था। यानी आज 2000 का नोट बदलने की आखरी तारीख है। इसके बाद ये नोट बैंकों द्वारा नहीं बदले जाएंगे।
अब भी बाजार में हैं 12 हजार करोड़ रुपये के नोट
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि 96% से ज्यादा 2000 रुपए के नोट बैंक में वापस आ गए हैं। अब भी लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोटों का वापस आना बाकी है। बता दें कि जब RBI ने 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी, तब उस दौरान 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट बाजार में थे। इनमें से 3.43 लाख करोड़ के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। अब 12 हजार करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं। 2000 के नोट को 2016 में नोटबंदी के बाद लॉन्च किया गया था। RBI ने साल 2018-19 में ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी थी।
डेडलाइन खत्म होने के बाद ये विकल्प
2,000 रुपये के नोट बैंकों और RBI क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए जमा कराने के डेडलाइन को बढ़ाने के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को इस लास्ट डेट खत्म होने के बाद बचे नोटों की वापसी के लिए भी सुविधा दी हुई है। अगर 7 अक्टूबर के बाद भी ये नोट आपके पास रह जाते हैं, तो घबराएं नहीं आरबीआई सर्कुलर के मुताबिक आप इन्हें RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से बदल सकेंगे। हालांकि यहां एक बार में 20,000 से ज्यादा के नोट नहीं बदले जा सकेंगे।