Greater Noida: जिम में बॉडी बिल्डिंग कर रहे एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत

Greater Noida: जिम में बॉडी बिल्डिंग कर रहे एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत

Greater Noida: जिम में बॉडी बिल्डिंग कर रहे एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत

Tricity Today | Vishal Bhati

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर गांव के निवासी और बीबीए के छात्र की बीते सोमवार को जिम में व्यायाम करने के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। आसपास मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। इस हादसे से लोग हतप्रभ हैं। परिवार में शोक की लहर है।

खेड़ा चौगानपुर गांव के निवासी विशाल एमिटी यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। बीते माह 12 फरवरी को उसकी शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह जिम गया था। वहां व्यायाम करते वक्त अचानक उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर गया। जिम में मौजूद अन्य युवाओं ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने पर नोएडा के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

इसके बाद परिजन नोएडा के यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, विशाल की मौत से गांव में गमगीन माहौल है। मौत का कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

नोएडा में पहले भी हो चुकी एक मौत
26 सितम्बर 2019 की रात नोएडा के सेक्टर 76 की जेएम ऑर्किड सोसायटी के जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अचानक चक्कर खाकर गिर गया था और बेहोश हो गया था। उसे आनन-फानन में सेक्टर 50 के नियो अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मूलरूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के राम नगर निवासी यश उपाध्याय (24) अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। इंजीनियरिंग करने के बाद वह नेटवर्किंग का कोर्स करने के लिए अगस्त में अपने मौसा आरएन जोशी के घर आए थे।

जिम जाने वाले क्या नहीं करें
नोएडा के सीनियर डॉक्टर वीपी सिंह कहते हैं कि जिम प्रबंधकों की ओर से दिए जाने वाले प्रोटीन पाउडरों को बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन बिल्कुल नहीं करें। इनमें स्टेरायड होते हैं। जिनका सेवन करने से हृदय की मांशपेशियां कमजोर हो जाती हैं और उनसे अचानक ऐसे हादसे हो सकते हैं।

जिम जाने वाले क्या करें
ग्रेटर नोएडा की सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रोमिला बैठा कहती हैं कि सबसे पहले यह जान लें कि आपकी व्यायाम से जुड़ी आवश्यकता क्या हैं। फिर अपने शरीर की स्थिति को समझें। उसके बाद अपने शरीर पर जोर दें। केवल पाउडरों का इस्तेमाल करके शरीर की जरूरतों को पूरा करना अनुचित है। अगर आप सामान्य से अधिक जिम कर रहे हैं तो किसी प्रशिक्षित व्यक्ति की निगरानी जरूरी है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.