Tricity Today | Noida Golf Course
नोएडा के सेक्टर-151A में एक नया गोल्फ कोर्स बनाया जा रहा है। यह गोल्फ कोर्स 90 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। इसके लिए 31 जनवरी तक जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश है। गोल्फ कोर्स का डिजाइन, ड्राइंग और स्ट्रक्चर किस तरह का होगा। इसके लिए कंपनी का चयन किया जा रहा है। प्राधिकरण ने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट ईओआई जारी की थी। इसमे 12 कंपनियों ने रूचि दिखाई। जिसमे किसी एक कंपनी का चयन इस सप्ताह कर लिया जाएगा। यह सलाहकार कंपनी होगी।
योजना के मुताबिक, सेक्टर-151A में प्रस्तावित नए गोल्फ कोर्स को 18 होल वाला तैयार किया जाएगा। इससे पहले नोएडा सेक्टर 38A में बना गोल्फ कोर्स में भी 18 होल वाला है। ऐसे में नोएडा सिटी में दो ऐसे गोल्फ कोर्स सेंटर बन जाएंगे। नए गोल्फ कोर्स को 9 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। जिसे हाल में नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई है। इसकी जमीन और निर्माण लागत पर कुल 255 करोड़ रुपए अनुमानित लागत है।
बता दें कि अभी नोएडा में दो ही बड़े गोल्फ कोर्स हैं। वही, ग्रेटर नोएडा में तीन प्राइवेट गोल्फ कोर्स भी बने हैं। पहले चरण में गोल्फ कोर्स का डिजाइन कैसा होगा। इसके लिए इसी सप्ताह कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद निर्माण और अंत में मेंबरशिप शुरू की जाएगी। पब्लिक नोटिस निकालकर मेंबरशिप के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। पहले साल के लिए एक हजार मेंबरशिप दी जाएगी। इसके लिए सरकारी कर्मचारी के लिए 3 लाख और सामान्य वर्ग के लिए 1 लाख रुपए तय की गई है।
इन कंपनियों ने ईओआई के तहत किया आवेदन