Tricity Today | Ghaziabad Gate
कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे गाजियाबाद जिले के लोगों के लिए रविवार का दिन बहुत राहत भरा है। रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक अब बीमार लोगों के मुकाबले ठीक हो चुके लोगों की संख्या ज्यादा हो गई है। उसमें 14 केस जो पोजिटिव चल रहे थे, वह नेगटिव घोषित कर दिए गए हैं। इन सभी 14 लोगों को सोमवार की सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
जिला प्रशासन की ओर से रविवार की शाम जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोग तेजी के साथ ठीक हो रहे हैं। अब तक गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल से 17 लोगों को ठीक करके उनके घर भेजा जा चुका है। रविवार की शाम आई टेस्ट रिपोर्ट्स में 14 और लोगों को नेगेटिव घोषित किया गया है। अब इन लोगों को सोमवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा। इसके बाद गाजियाबाद में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या ठीक होने वाले लोगों के मुकाबले कम हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गाजियाबाद में अब तक 57 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें से 31 लोगों को ठीक कर दिया गया है। अब जिले में 26 एक्टिव केस हैं। इन 26 लोगों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। इनमें से अधिकतर लोग तेजी से रिकवर कर रहे हैं। अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।