CBSE 10th 12th Exam dates 2021 : सीबीएसई ने एग्जाम को लेकर सारी अटकलें खारिज कीं, लिखित ही आयोजित होंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, डेटशीट जल्दी आएगी

CBSE 10th 12th Exam dates 2021 : सीबीएसई ने एग्जाम को लेकर सारी अटकलें खारिज कीं, लिखित ही आयोजित होंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, डेटशीट जल्दी आएगी

CBSE 10th 12th Exam dates 2021 : सीबीएसई ने एग्जाम को लेकर सारी अटकलें खारिज कीं, लिखित ही आयोजित होंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, डेटशीट जल्दी आएगी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

CBSE 10th 12th Exam dates 2021 : कोरोना संक्रमण के चलते देशभर की शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। अब बोर्ड एग्जाम को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th 12th Exam) को लेकर स्थिति साफ कर दी है। बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन नहीं होगी। सारी अटकलों को खारिज करते हुए सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाएं लिखित होंगी और परीक्षा केंद्रों पर ही हमेशा की तरह आयोजित होंगी।

सीबीएसई ने बुधवार को बयान जारी करके कहा है कि बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तारीखों को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि, इस बारे में जल्दी फैसला हो जाएगा। इस संबंध में सभी हितधारकों के साथ परामर्श चल रहा है। परीक्षा जब और जैसे आयोजित की जाएगी, वह कोरोना प्रोटोकाल के साथ लिखित मोड में आयोजित होंगी। ऑनलाइन मोड में परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा।

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। सीबीएसई ने कहा है कि यदि छात्र बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षाओं में प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं दे पा रहे हैं, तो प्रैक्टिकल परीक्षाओं के विकल्पों को तलाशा जाएगा। हालांकि, सीबीएसई ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का विकल्प क्या हो सकता है।

कुल मिलाकर साफ हो गया है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले की तरह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। कॉपी पर लिखकर ही छात्र-छात्राओं को एग्जाम देना होगा। ऑनलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जा रहा है। पिछले एक महीने से लगाए जा रहे कयासों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। जिस तरह कोरोनावायरस के संक्रमण ने तीसरी बार हमला बोला है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल भी परीक्षाओं में देरी हो सकती है। आपको बता दें कि पिछले साल सीबीएसई की परीक्षा तीन बार में आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम घोषित करने में भी करीब 3 महीने की देरी हुई थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.