NOIDA: कोरोना वायरस के डर का फायदा उठाकर नकली सेनेटाइजर बना रही कम्पनी का भंडाफोड़

NOIDA: कोरोना वायरस के डर का फायदा उठाकर नकली सेनेटाइजर बना रही कम्पनी का भंडाफोड़

NOIDA: कोरोना वायरस के डर का फायदा उठाकर नकली सेनेटाइजर बना रही कम्पनी का भंडाफोड़

Tricity Today | Company making fake sanitizer busted in Noida

नोएडा के सेक्टर-63 में नकली सेनेटाइजर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस और जिला प्रशासन ने कम्पनी पर संयुक्त रूप से छापेमारी की है। भारी मात्रा में नकली सेनेटाइजर बरामद किया गया है। कम्पनी को सील कर दिया गया है। सेनेटाइजर की सेम्पलिंग की गई है। मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस वक्त देश में सेनेटाइजर और मास्क की भारी डिमांड है। इसका फायदा उठाते हुए कई कम्पनियां नकली सेनेटाइजर बनाकर बाजार में उतार रही हैं। यह जानकारी मिलने के बाद दादरी के एसडीएम राजीव कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने नोएडा के सेक्टर-63 में एक कम्पनी पर छापा मारा। 

एसडीएम ने बताया कि मौके पर भारी मात्रा में नकली सेनेटाइजर बरामद किया गया है। सेनेटाइजर और कम्पनी को सील कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया कि नोएडा सेक्टर-63 में नकली सेनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री पर जिला प्रशासन की छापेमारी की गई है। भारी मात्रा में नकली सेनिटाइजर बरामद किया गया है। मौके पर फेज-3 पुलिस मौजूद है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.