नोएडा जैसा कोविड कंट्रोल रूम हर जिले में बनाया जाएगा, नोडल अफसरों को दिखाने ले गए मुख्यमंत्री

नोएडा जैसा कोविड कंट्रोल रूम हर जिले में बनाया जाएगा, नोडल अफसरों को दिखाने ले गए मुख्यमंत्री

नोएडा जैसा कोविड कंट्रोल रूम हर जिले में बनाया जाएगा, नोडल अफसरों को दिखाने ले गए मुख्यमंत्री

Google Image | Yogi Adityanath

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए गौतमबुद्ध नगर में अपनाई गई रणनीति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शानदार करार दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश दिया है कि नोएडा जैसा कोविड कंट्रोल रूम हर जिले में बनाया जाए। नोएडा के सेक्टर-59 में एचसीएल ने यह कंट्रोल रूम विकसित करके दिया है। मुख्यमंत्री सभी नोडल अफसरों को अपने साथ लेकर कंट्रोल रूम पहुंचे और हर बारीकी के बारे में पता करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर-39 के जिला अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद वहीं मेरठ मंडल के तमाम अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पूरे मंडल में संक्रमण की दर में आई गिरावट पर खुशी जाहिर की। इसके बाद सीएम ने मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद और हापुड़ के नोडल अफसरों को आदेश दिया कि नोएडा जैसा कोविड कंट्रोल रूम अपने-अपने जिले में स्थापित करवाएं। यह कंट्रोल रूम कैसा है और किस तरह काम करता है, इस बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री नोडल अफसरों को अपने साथ लेकर सेक्टर-59 में पहुंचे। 

सीएम ने वहां एचसीएल कंपनी में विकसित किया गया कंट्रोल रूम अधिकारियों को दिखाया। अब ऐसा ही कंट्रोल रूम हर जिले में स्थापित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस कंट्रोल रूम में एक इंटीग्रेटेड टोल फ्री नंबर जिले के लोगों को दिया गया है। कंट्रोल रूम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, कोरोना के विशेषज्ञ, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को 24 घंटे की ड्यूटी पर लगाया गया है। 

कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव जागरूकता, उपचार और टेस्टिंग से जुड़ी तमाम सुविधाएं इस कंट्रोल रूम के जरिए लोगों को मुहैया करवाई जा रही हैं। जिससे एकीकृत व्यवस्था स्थापित हो गई है। हालात को संभालने में जिला प्रशासन को बड़ी मदद मिली है। दूसरी ओर जिले के लोगों को भी यह पता है कि उन्हें आपातकालीन स्थिति में कहां से मदद मांगनी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.