नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी ओलावृष्टि, ग्रेटर नोएडा में हुई रात, शहरों में बिजली गुल और ट्रैफिक जाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी ओलावृष्टि, ग्रेटर नोएडा में हुई रात, शहरों में बिजली गुल और ट्रैफिक जाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी ओलावृष्टि, ग्रेटर नोएडा में हुई रात, शहरों में बिजली गुल और ट्रैफिक जाम

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

बद मिजाज मौसम ने हालत खराब कर दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी ओलावृष्टि हुई है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश हो रही है। दिन में ही रात जैसे हालात बन गए हैं। दिन पूरी तरह छिप गया है। दोनों शहरों में बिजली गुल है और सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है।

शनिवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज खराब था। शुक्रवार की देर रात ही बिजली की गड़गड़ाहट और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद आते-आते मौसम की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई। नोएडा में भारी बारिश हुई और उसके बाद ओले पड़े हैं। दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिना बारिश के बड़े-बड़े ओले गिरे हैं। जिससे कारों के शीशे टूट गए हैं और घरों की खिड़कियां भी टूट गई हैं।

 

 

दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा शहर में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पूरे शहर की बिजली गुल है। सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। दिन में ही पूरी तरह अंधेरा छा गया है। वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण ट्रैफिक की रफ्तार बहुत धीमी है। जिसके चलते परी चौक, कासना, सूरजपुर t-point समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।

ठीक है ऐसे ही हालात नोएडा शहर में भी बने हुए हैं। नोएडा एक्सप्रेस वे, महामाया फ्लाई ओवर, फिल्म सिटी रोड, अट्टा चौक, रजनीगंधा, सेक्टर 71 चौराहा, मोरना बस डिपो, सेक्टर 37 ट्रैफिक जंक्शन और पृथला गोल चक्कर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।

 

 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी गौर सिटी चौराहा और एक मूर्ति गोल चक्कर पर यातायात पूरी तरह अव्यवस्थित है। दरअसल, बारिश के कारण ट्रैफिक पुलिस यातायात संभाल नहीं पा रही है और नोएडा शहर की अधिकतर लाल बत्तियां ठप पड़ गई हैं। वहीं जिले के देहात दादरी, जेवर, दनकौर, रबूपुरा और जहांगीरपुर से भी भारी ओलावृष्टि की सूचनाएं आ रही हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.