नोएडा/ग्रेटर नोएडा: योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को इन रास्तों और समय का ध्यान रखें

नोएडा/ग्रेटर नोएडा: योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को इन रास्तों और समय का ध्यान रखें

नोएडा/ग्रेटर नोएडा: योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को इन रास्तों और समय का ध्यान रखें

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में हैं। वह शुक्रवार की शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में रात्रि प्रवास करेंगे। शनिवार की सुबह से नोएडा में उनके कई कार्यक्रम हैं। लिहाजा, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। शनिवार को नोएडा में उनके आगमन के दौरान 5 से 10 मिनट के लिए जगह-जगह ट्रैफिक को रोका जाएगा। लिहाजा, जाएगा दौरान इन रास्तों का उपयोग करने से परहेज भरते हैं तो बेहतर रहेगा।

गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से नोएडा तक सड़क मार्ग या बॉटनिकल गार्डन तक हेलीकॉप्टर के जरिए आ सकते हैं। पुलिस ने दोनों रूट तैयार किए हैं। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। यायाताय व्यवस्था संभालने के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन रहने के कारण शनिवार को आम दिनों के मुकाबले काफी कम वाहन सड़कों पर रहेंगे। ऐसे में लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। 

  1. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग के जरिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे, सेक्टर-37 फ्लाईओवर, सेक्टर-39 कोतवाली होते हुए अस्पताल पहुंचेंगे। नवनिर्मित कोविड-19 अस्पताल का उन्हें सुबह 9:30 बजे शुभारंभ करना है।
  2. इसके अलावा दूसरे विकल्प के रूप में वह सीधे विश्वविद्यालय से बॉटनिकल गार्डन तक हेलीकॉप्टर से आ सकते हैं। यहां से सड़क मार्ग के जरिए अस्पताल आएंगे। 
  3. अस्पताल के बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-59 में एचसीएल के इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम सड़क से आएंगे। वह सिटी सेंटर अंडरपास से निकलकर कोतवाली सेक्टर-24 के सामने से होते हुए पहुंचेंगे। एचसीएल कंट्रोल रूम में उन्हें सुबह 10:15 बजे कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा करनी है।
  4. कंट्रोल रूम में बैठक के बाद मुख्यमंत्री या तो बॉटनिकल गार्डन से हेलीकॉप्टर के जरिए सहारनपुर जाएंगे। सड़क से ही चिल्ला होते हुए हिंडन एयरबेस जाएंगे।

ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस ने बड़ा लाव लश्कर लगाया

गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 404 सिपाही, 70 हेड कांस्टेबल, 32 हेड कांस्टेबल प्रमोटिड, 8 सब इंस्पेक्टर, 3 इंस्पेक्टर के अलावा करीब 100 सिविल पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीसीपी (यातायात) राजेश एस का कहना है कि पुलिस ने हर संभावित रूट पर पूरी तैयारी कर ली है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी हैं। कहीं पर भी ट्रैफिक को डायवर्ट नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के काफिले के आने के दौरान हर कट पर 5 से 10 मिनट के लिए ट्रैफिक को रोका जाएगा। हालांकि, शनिवार को लॉकडाउन रहने के दौरान सड़कों पर काफी कम संख्या में वाहन रहते हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.