Tricity Today | Jewar MLA Dhirendra Singh
गौतमबुद्ध नगर में जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, विधायक धीरेंद्र सिंह गुरुवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे। वहीं, जय प्रताप सिंह लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने शामिल हुई थी। जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्री का आज परीक्षण किया गया है और उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
@UPGovt के स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप जी की मेडिकल रिपोर्ट आने तक मैं isolation में जा रहा हूँ,सभी स्वस्थ्य और सुखी रहें,ऐसी मेरी कामना है। जनता की सेवा के लिए व्हाट्सएप 9458579800 पर उपलब्ध रहूंगा,बात करने के लिए 9412225444 पर मैसेज कर सकते हैं।,🙏 pic.twitter.com/XjEZGLAihy
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) March 20, 2020
जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गुरुवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ बैठक में शामिल हुए थे। जय प्रताप सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनके संपर्क में आने के कारण यह संभावना हो सकती है कि कोरोना वायरस से मुझे भी संक्रमण हो। ऐसे में जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट करने का निर्णय लिया है। मैं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की मेडिकल रिपोर्ट आने तक खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखूंगा।
उन्होंने कहा, हालांकि इस दौरान कोई भी व्यक्ति मुझसे संपर्क करने के लिए मेरे मोबाइल नंबर 9412225444 पर संपर्क कर सकता है।
गौरतलब है कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कनिका कपूर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके बेटे दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत दर्जनों की संख्या में विधायकों, नेताओं और अधिकारियों ने शिरकत की थी। अब जब कनिका कपूर को कोरोना वायरस से संक्रमित घोषित कर दिया गया है तो उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही गौतमबुद्ध नगर में तीनों विधायक पंकज सिंह, तेजपाल सिंह नागर, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव पर कोरोना वायरस का साया आ गया है। इसी कारण धीरेंद्र सिंह ने खुद को आइसोलेट किया है।