COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में एक-एक मौत, नए मामलों में दोनों जिलों ने लगाया शतक

COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में एक-एक मौत, नए मामलों में दोनों जिलों ने लगाया शतक

COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में एक-एक मौत, नए मामलों में दोनों जिलों ने लगाया शतक

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस का संक्रमण गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले के लिए आफत बनता जा रहा है। मंगलवार को गाजियाबाद में 149 नए मरीज आए हैं। जबकि, गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 115 नए मरीज आए हैं। इस तरह दोनों जिलों को मिलाकर मंगलवार को 264 नए लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। दोनों जिले एक-दूसरे के पीछे राज्य में पहले और दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। दोनों जिलों में आज एक-एक मौत भी हुई हैं।

उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिनके मुताबिक गौतम बुद्ध नगर में 115 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 23 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस भी लौट गए हैं। इस तरह गौतम बुद्ध नगर में अब तक 1785 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। अभी 1121 लोगों का जिले के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वही मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर में कोरोना की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। अब गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्ति की संख्या बढकर 29 हो गई है। अब तक गौतम बुद्ध नगर में 2935 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। 

वही गाजियाबाद में मंगलवार को 149 नए कोरोना के मरीज आए है। गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। अब गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्ति की संख्या बढकर 63 हो गई है। लेकिन मंगलवार को गाजियाबाद में कुल 7 मरीज कोरोना से बाहर आ गए है। अब गाजियाबाद के अस्पतालों में 1390 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केसेज के मामले में गाजियाबाद जिला पूरे उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है। गाजियाबाद जिले में अभी तक 1758 लोग कोरोना से छुटकारा पा चुके है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.