COVID-19 Update: गाजियाबाद में एक मरीज की मौत, आज फिर बड़ी संख्या में मिले मरीज

COVID-19 Update: गाजियाबाद में एक मरीज की मौत, आज फिर बड़ी संख्या में मिले मरीज

COVID-19 Update: गाजियाबाद में एक मरीज की मौत, आज फिर बड़ी संख्या में मिले मरीज

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गाजियाबाद में गुरुवार को 179 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैंgangaअब तक जिले में 63 लोगों की मौत महामारी के कारण हुई हैgangaअब जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर हो गई है

गाजियाबाद जिले के लिए कोरोना वायरस का संक्रमण आफत बन चुका है। गुरुवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 179 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। जिसके बाद जिले में अब तक आंकड़ा 3765 तक पहुंच गया है। दूसरी ओर गुरुवार को अस्पतालों में भर्ती लोगों में से एक मरीज की मौत भी हुई है। अब तक जिले में 63 लोग इस महामारी की चपेट में आने के कारण मारे जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने गुरुवार की शाम कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े ताजा आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गाजियाबाद जिले में 179 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। केवल 74 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक 2205 लोग इस जानलेवा महामारी से मुक्ति पाकर घर वापस लौट चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 63 हो चुकी है। अभी गाजियाबाद के कोविड-19 अस्पतालों में 1497 लोगों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 4 महीनों के दौरान जिले में 3765 लोग इस महामारी की जद में आ चुके हैं।

दूसरी ओर अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2083 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। यह अब तक की एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या भी अब एक हजार के पार पहुंच गई है। गुरुवार को 34 लोगों की मौत हुई हैं। जिसके बाद राज्य में मौतों का आंकड़ा 1046 हो गया है। राज्य के सभी अस्पतालों में इस वक्त 15,720 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक पूरे राज्य में 26,675 लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घर वापस लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ही अस्पतालों से 932 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक यूपी के सभी 75 जिलों में संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की संख्या 43,442 हो गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.