Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वायरस के संक्रमण से गौतम बुद्ध नगर को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन गाजियाबाद जिले में रविवार को भी संक्रमण कहर बनकर टूटा है। गौतम बुध नगर में रविवार को केवल 64 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान 142 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। अब उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 1322 मरीज गाजियाबाद के कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती हैं। रविवार को गौतम बुध नगर में 88 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं, गाजियाबाद में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या महज 25 रही है।
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने रविवार की देर शाम राज्य में कोरोना वायरस से जुड़े ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिनमें बताया गया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1388 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। दूसरी ओर 645 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 36476 तक पहुंच चुका है। संक्रमण की चपेट में आने के कारण रविवार को 21 लोगों की मौत भी हुई हैं। अब तक पूरे राज्य में 934 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वक्त अस्पतालों में 12208 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
गौतम बुध नगर में इस वक्त 893 लोगों का इलाज किया जा रहा है। 2484 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 3410 तक पहुंच चुकी है। दूसरी ओर गाजियाबाद में अब तक कुल मरीजों की संख्या 3156 हो चुकी है। गौतम बुध नगर में महामारी की चपेट में आने के कारण 33 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं गाजियाबाद में मरने वालों की संख्या 62 तक पहुंच गई है।