Lockdown 4.0: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत यूपी के 5 जिले रेड जोन घोषित किए गए

Lockdown 4.0: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत यूपी के 5 जिले रेड जोन घोषित किए गए

Lockdown 4.0: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत यूपी के 5 जिले रेड जोन घोषित किए गए

Tricity Today | Noida Gate

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण ज्यादा होने पर राज्य के 5 जिलों को रेड जोन में घोषित किया है। इनमें गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद भी शामिल हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब नए मानकों के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र को अलग-अलग वर्गीकृत किया गया है। जिससे इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र ग्रीन जोन में माने जाएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एक आदेश भेजा है। जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण, सक्रिय बीमारों की संख्या, प्रति लाख सक्रिय बीमारों की संख्या, संक्रमित मामलों के दोगुना होने के समय, मृत्यु दर, जिले में प्रति लाख जनसंख्या पर टेस्टिंग रेश्यो और सैंपल पॉजिटिव रेट को मानक मानते हुए जिलों की कैटेगरी का निर्धारण किया गया है। 

इन 6 मानकों पर विश्लेषण करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और कानपुर नगर को रेड जोन घोषित किया है। अमित मोहन प्रसाद ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को बताया है कि इन 6 मानकों के आधार पर अपने-अपने जिलों का आंकलन और निर्धारण कर लें। अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि जिन जिलों में पिछले 21 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, वह सभी जिले ग्रीन जोन घोषित कर दिए जाएं। जो जिले ग्रीन जोन और रेड जोन दोनों ही मानकों पर नहीं है, उन्हें ऑरेंज जोन माना जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.