Noida News : त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। दशहरा के बाद धनतेरस पर भी कारोबारियों की नजर है। कारोबारियों को धनतेरस पर गौतमबुद्ध नगर में 2500 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों में बाजार में उतार-चढ़ाव और वैश्विक बंदी के कारण बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस साल बाजार पूरी तरह खुला है। इसका असर इस त्योहारी सीजन में दशहरे के मौके पर पहले ही देखने को मिल चुका है।
वाहन सेगमेंट से ही 500 करोड़ रुपये की उम्मीद
दशहरा से ही बर्तनों से लेकर कपड़े, मिठाई, वाहन, आभूषण और प्रॉपर्टी के बाजार में काफी तेजी देखी जा रही है। जिसके चलते धनतेरस पर बाजार भी टॉप गियर में दौड़ने को तैयार है। अकेले वाहन सेगमेंट से ही 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। इसी तरह हैंडलूम, बर्तन, मिठाई, होम अप्लायंसेज आदि का बाजार भी करोड़ों रुपये के टारगेट पर दौड़ने को तैयार है। धनतेरस को लेकर सर्राफा व्यापारी भी उत्साहित हैं। सोने-चांदी के दाम में उछाल के बावजूद उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद है। विभिन्न सेक्टरों के व्यापारी कुल 1500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान लगा रहे हैं। धनतेरस पर बर्तन, सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस मौके को भुनाने के लिए सभी व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
बर्तनों के दामों में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा
सेक्टर-5 हरौला और भंगेल में धनतेरस पर पूरा बर्तन बाजार सज गया है। व्यापारी सौरभ गोयल ने बताया कि परंपरा के अनुसार लोग धनतेरस पर शुभ संकेत मानकर बर्तन जरूर खरीदते हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बर्तनों के दामों में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। घरेलू उपयोग के बर्तनों की काफी मांग है। बाजार में मिट्टी के खिलौने, दीये, तेल, मिठाई, लावा, बताशा आदि की दुकानों पर काफी भीड़ हो रही है।
मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी
बाजार में रंग-बिरंगे प्रकाश उत्सर्जक उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है। बाजार में 33 डिजाइन के मिट्टी के खिलौने उपलब्ध हैं। बच्चों को मिट्टी के बर्तन, घोड़े और हाथी आकर्षित कर रहे हैं। सेक्टर-18 गुरुद्वारा स्थित दुकानदार अनुज ने बताया कि इस दिवाली के लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। अच्छी बिक्री की उम्मीद है। दुकान में स्टॉक भी बढ़ा दिया गया है। बाजार में सुगंधित दीये लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। दुकानदार अनुज गुप्ता ने बताया कि ग्राहक कमरों के हिसाब से इसकी खरीददारी कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग पानी में तैरने वाले दीये भी खरीद रहे हैं। बड़ी-छोटी हर साइज और रंग की मोमबत्तियां उपलब्ध हैं।