Tricity Today | ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता को दौड़े नोएडा के लोग
Noida News : डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ मिलकर एक्टिव नोएडा पहल के तहत ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दौड़ का आयोजन किया। इसमें 400 से अधिक लोग शामिल हुए। इस मौके पर फोर्टिस के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही ग्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स ने अपने अनुभव साझा कर सभी को प्रेरित किया।
लोगों ने लगाई 5, 10 और 16 किलोमीटर की चिप-टाइम्ड दौड़
एक्टिव नोएडा के तहत 5, 10 और 16 किलोमीटर की चिप-टाइम्ड दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स के लिए 2 किलोमीटर की विशेष दौड़ रखी गई। फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए जुम्बा सेशन भी आयोजित हुआ। दौड़ का रूट शहीद भगत सिंह मार्ग से शुरू होकर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टडीज, पॉवर प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और एपीजे स्कूल जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरा। विजेताओं और ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स को घड़ियां देकर पुरस्कृत किया गया।
फ्री हेल्थ चैकअप भी हुआ
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के सेंटर हेड शिबली खान ने कहा कि इस आयोजन ने न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया, बल्कि ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का भी काम किया। आयोजन में मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध थी, जिसमें बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।