वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार, भाजपा के झंडे वाली कार में थे बदमाश

NOIDA BREAKING : वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार, भाजपा के झंडे वाली कार में थे बदमाश

वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार, भाजपा के झंडे वाली कार में थे बदमाश

Tricity Today | वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार

Noida News : वरिष्ठ पत्रकार और एक न्यूज़ चैनल के संपादक अतुल अग्रवाल के ऊपर कातिलाना हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं। पूरा मामला 113 थाना क्षेत्र का है। यह घटना गुरुवार की सुबह पर्थला पुलिस चौकी के पास घटी थी, जहां बदमाशों ने उनकी कार को रोककर लाठी-डंडों से हमला किया था। इस मामले की शिकायत अतुल अग्रवाल ने पुलिस से की है। 

क्या है पूरा मामला 
अतुल अग्रवाल ने शिकायत ने बताया था कि वह सुबह करीब 11:20 बजे अपनी स्कार्पियो कार (नंबर UP 16 DV 8234) में सेक्टर-63 स्थित कार्यालय जा रहे थे। पर्थला पुलिस चौकी के पास एक भारतीय जनता पार्टी के झंडे वाली मारुति कार (नंबर DL 9C AM 0340) ने उनकी गाड़ी को रोका। कार से उतरे चार युवकों ने पहले गालियां दीं और फिर अचानक हमला कर दिया। घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने की कोशिश करने पर बदमाशों ने मोबाइल छीनकर नीचे फेंक दिया। हमलावरों ने कार पर भी कई बार वार किए, जिससे गाड़ी को गंभीर नुकसान पहुंचा था।

कार पर क्यों लगे भाजपा के झंडे?
बाल-बाल बचे पत्रकार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सेक्टर-113 थाने के एसएचओ से संपर्क किया था। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही यह भी जांच करने को कहा गया है कि आरोपी भाजपा का झंडा क्यों लगाए हुए थे और क्या वे किसी राजनीतिक संगठन से जुड़े हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.