Google Photo | Symbolic
Noida News : पिछले तीन साल से भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे निपुण भारत अभियान का नोएडा में कोई विशेष असर दिखाई नहीं दे रहा है। इस अभियान के तहत कक्षा एक और दो के छात्रों को भाषा और गणित में पारंगत किया जा रहा है। हालांकि जमीनी स्तर पर यह अभियान पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर का इंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गणित में 40 प्रतिशत छात्रों को घटाना तक नहीं आता है। वहीं 37 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं, जो भाग नहीं कर पाते हैं।