नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी 5G लॉन्च, देश के इन टॉप 5 शहरों में पहुंची सबसे फास्ट सर्विस

5G है क्या : नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी 5G लॉन्च, देश के इन टॉप 5 शहरों में पहुंची सबसे फास्ट सर्विस

नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी 5G लॉन्च, देश के इन टॉप 5 शहरों में पहुंची सबसे फास्ट सर्विस

Google Image | Symbolic Image

- सभी 5जी स्मार्ट फोन पर काम करेगा
- तेज गति और सबसे अच्छी आवाज की गुणवत्ता प्रदान करेगा
- सिम को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूदा प्लान 5जी पर कार्य करेंगे

Noida/Ghaziabad : भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (एयरटेल) ने बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा कर दी है। एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से ही दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध हैं। जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।  5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं। 

20-30 गुना अधिक स्पीड होगी
भारती एयरटेल में दिल्ली-एनसीआर की सीईओ निधि लौरिया ने बताया, "मैं दिल्ली और गुरुग्राम के बाद अब नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। इन शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।"

5G है क्या
आसान शब्दों में समझें तो 5G सबसे आधुनिक स्तर का नेटवर्क है, जिसके अंतर्गत इंटरनेट स्पीड सबसे तेज होगी। इसकी विश्वसनीयता ज्यादा होगी और इसमें पहले से ज्यादा नेटवर्क को संभालने की क्षमता होगी। इसके अलावा इसकी मौजूदगी का क्षेत्र ज्यादा होगा और एक्सपीरियंस भी यूजर फ्रेंडली होगा। 5G की सबसे खास बात यह है कि यह निचली फ्रीक्वेंसी के बैंड से लेकर हाई बैंड तक की वेव्स में काम करेगा। यानी इसका नेटवर्क ज्यादा व्यापक और हाई-स्पीड होगा। 

5G के आने से क्या फर्क पड़ेगा
4G के मुकाबले 5G में यूजर को ज्यादा तकनीकी सहूलियतें मिलेंगी। 4G में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 150 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड तक सीमित है। 5G में यह 10 जीबी प्रति सेकंड तक जा सकती हैं। यूजर्स सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही भारी से भारी फाइल डाउनलोड कर सकेंगे। 5G में अपलोड स्पीड भी एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी, जो कि 4G नेटवर्क में सिर्फ 50 एमबीपीएस तक ही है। दूसरी तरफ 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क का दायरा ज्यादा होने की वजह से यह बिना स्पीड कम हुए भी कई और डिवाइसेज के साथ जुड़ सकेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.