Noida News : साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों को राहत देने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। अक्टूबर में साइबर क्राइम थाने ने ठगी के अलग-अलग मामलों में 69.82 लाख रुपये की राशि पीड़ितों के खाते में वापस कराई। जबकि 1.74 करोड़ रुपये की ठगी राशि को फ्रीज किया गया है।
सभी अक्टूबर के मामले
डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि साइबर ठगी से जुड़े मामलों में पुलिस त्वरित संज्ञान लेती है और पीड़ितों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाती है। पुलिस संबंधित बैंकों के साथ मिलकर ठगी के पैसों को तुरंत पीड़ितों के खाते में वापस कराने का प्रयास करती है। इसी के तहत अक्टूबर माह में दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 1.74 करोड़ रुपये की राशि फ्रीज कराई गई, और 69.82 लाख रुपये की राशि पीड़ितों को लौटाई गई।
16 आरोपियों को भेजा जेल
इसके अतिरिक्त साइबर अपराध में शामिल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा न करें। पुलिस का कहना है कि साइबर ठग अक्सर लोगों को भय या लालच में डालकर ठगी करते हैं। अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, ओटीपी और बैंक विवरण को अनावश्यक रूप से साझा न करें।