नवरात्रि में व्रत की नमकीन में निकला मरा हुआ मेंढक, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

नोएडा में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास : नवरात्रि में व्रत की नमकीन में निकला मरा हुआ मेंढक, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

नवरात्रि में व्रत की नमकीन में निकला मरा हुआ मेंढक, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Tricity Today | व्रत की नमकीन में निकला मरा हुआ मेंढक

Noida News : नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने नवरात्रि के दिन बाजार की एक दुकान से व्रत की नमकीन ली, लेकिन उसमें मरा हुआ मेंढक निकल गया। इसका फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सीधे तौर पर यह हिंदू और सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। इस मामले में तत्काल एक्शन की मांग की गई है। जिस कंपनी के द्वारा व्रत की नमकीन बनाई गई, उसको तत्काल सील करवाने और मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला नोएडा का है। एक महिला ने व्रत रखा हुआ था। उसको भूख लगी तो बाजार से व्रत की नमकीन ली। जब महिला ने नमकीन का पैकेट खोला तो वह दंग रह गई। पैकेट के अंदर मरा हुआ मेंढक निकला। महिला ने लोगों को जागरूक करने के लिए नमकीन का पैकेट और उसके मरे हुए मेंढक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस पर अब लोग खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

लोगों में आक्रोश
हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन काफी पवित्र माने जाते हैं। इन 9 दिनों तक हर घर में पूजा-पाठ होती है। नॉनवेज तो दूर की बात लोग लहसुन-प्याज भी नहीं खाते हैं। दिन-रात हर घर में देवी मां के भजन होते हैं। महिलाएं 9 दिनों तक खासतौर पर रोजाना घर में सफाई करती हैं। घर के अधिकतर सदस्य नवरात्रि के दिनों में व्रत रखते हैं। इन 9 दिनों तक शुद्ध शाकाहारी और स्वच्छ भोजन खाया जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं। जिसका नतीजा यह देखने को मिला है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.