Noida News : नोएडा के सेक्टर-63 स्थित जैन इंटरनेशनल चॉकलेट कंपनी के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने की घटना सामने आई। दमकल विभाग को सूचना मिली कि कंपनी के भूतल पर रखे गए गत्तों में आग लग गई है। आग लगने के बाद कंपनी के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मी तुरंत दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने पहले कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ ही देर में दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-63 में जैन इंटरनेशनल के नाम से एक कंपनी है। बताया गया है कि इस कंपनी में चॉकलेट बनाई जाती है। सोमवार दोपहर अचानक इस कंपनी के भूतल पर अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग को देख वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची सेक्टर-63 थाना पुलिस और दमकल विभागकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद कुछ ही देर में कंपनी की आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग ने समय पर पहुंचकर किसी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना जताई जा रही है।
कोई जनहानि नहीं
जैन इंटरनेशनल चॉकलेट कंपनी में सोमवार को लगी आग के बाद राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही इसका सही कारण स्पष्ट होगा। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। जिससे कंपनी में अधिक नुकसान नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। यह हादसा कंपनी के भूतल तक सीमित रहा और आग अन्य तलों तक नहीं पहुंच पाई। जिससे नुकसान को काफी हद तक रोका जा सका।