देशभर से जुटेंगे खिलाड़ी, विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये 

नोएडा में ऋषिपाल की याद में होगा विशाल दंगल : देशभर से जुटेंगे खिलाड़ी, विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये 

देशभर से जुटेंगे खिलाड़ी, विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये 

Tricity Today | प्रेस वार्ता

Noida News : आगामी 16 अक्टूबर को ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक भव्य दंगल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ऋषिपाल की पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है, जिसमें देशभर के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। इस विशाल प्रतियोगिता में लगभग 100 कुश्तियों का आयोजन होगा, जिसमें पुरुष और महिला पहलवान दोनों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन न केवल ऋषिपाल की स्मृति को श्रद्धांजलि देगा, बल्कि युवा पीढ़ी को कुश्ती के प्राचीन खेल से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दंगल में पुरस्कार राशि
इस दंगल का मुख्य आकर्षण ऋषिपाल गोल्ड कप टाइटल कुश्ती होगी। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता को 51 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 21 हजार रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इतने रुपये के पुरस्कार किए जाएंगे वितरित 
इस प्रतियोगिता में केवल वयस्क पहलवान ही नहीं, बल्कि बाल पहलवान और महिला पहलवान भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों के अनुसार, इस दंगल में दूर-दराज के क्षेत्रों से भी पहलवान भाग लेने आ रहे हैं, जो इस आयोजन को और भी रोमांचक बना देगा। इस भव्य दंगल में 4 लाख 50 हजार रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। यह राशि न केवल विजेताओं को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कौन थे चौधरी ऋषिपाल
ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट के मीडिया प्रवक्ता मनीष चौधरी ने बताया कि समाजसेवी चौधरी ऋषिपाल की याद में हर साल विशाल दंगल करवाया जाता है। 16 अक्टूबर के दिन समाजसेवी चौधरी ऋषिपाल का सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था। इसलिए उनकी याद में हर साल विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। दरअसल, चौधरी ऋषिपाल खुद अखाड़ों में जाकर कुश्ती लड़ा करते थे। उन्होंने कई दिग्गज पहलवानों को कुश्ती में हराया था।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.