Noida News : एनसीआर के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नोएडा से दिल्ली और फरीदाबाद की यात्रा जल्द ही और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की है, जिसके तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन को दिल्ली के तुगलकाबाद से जोड़ा जाएगा।
भीषण जाम से मिलेगी राहत
इस नए मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई लगभग 15 किलोमीटर होगी, जो यमुना नदी को पार करते हुए नोएडा के सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से दिल्ली के तुगलकाबाद तक जाएगा। यह नोएडा और दिल्ली के बीच तीसरा मेट्रो कॉरिडोर होगा, जो न केवल दोनों शहरों के बीच यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि कालिंदी कुंज पर लगने वाले भीषण जाम से भी राहत दिलाएगा। हालांकि, अभी इन परियोजनाओं के पूरा होने की सटीक समय-सीमा की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि वे इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पलवल तक होगा सफर
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नए रूट का विस्तार आगे चलकर फरीदाबाद और पलवल तक किया जाएगा। इससे पूरे एनसीआर क्षेत्र में यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। इस परियोजना का सर्वे कार्य पहले ही शुरू कर दिया गया है। नए मेट्रो कॉरिडोर से विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के आसपास के क्षेत्रों को लाभ होगा। इसमें सेक्टर-128, 129, 130, 132, 135, 137, 142, 151, 153 के साथ-साथ रायपुर, बख्तावरपुर, छपरौली, मंगरौली, झट्टा बादौली, और गढ़ी शाहदरा जैसे गांव शामिल हैं।
अंतिम चरण में डीपीआर
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) भी मेट्रो नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रहा है। एनएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक एक नया 11.5 किलोमीटर लंबा रूट विकसित कर रहे हैं। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अंतिम चरण में है। इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण प्रस्तावित रूट सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक जाएगा, जो क्षेत्र में शैक्षिक और तकनीकी केंद्रों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।