Noida News : अगर आप नोएडा में रहने वाले लड़के हो और आपकी शादी नहीं हुई है तो यह आपके लिए बहुत जरूरी खबर है। आप लड़की ढूंढने के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हो। ऐसा एक नया मामला नोएडा में सामने आया है। नोएडा में एक गैंग काफी सक्रिय है, जो कुंवारे लड़कों से संपर्क करता है और उनकी शादी करवाने का झांसा देता है। बाद में मोटी रकम लेकर फरार हो जाता हैm नया मामला नोएडा के फेस-दो थाना क्षेत्र से आया है। थाना फेस-दो क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ऑनलाइन शादी करवाने का झांसा देकर एक महिला ने उनसे 70 हजार रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मनीष शर्मा ने करवाया मुकदमा दर्ज
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि मनीष शर्मा नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मनीष शर्मा ने बताया कि आकांक्षा श्रीवास्तव नामक एक युवती ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह शादी करवाने वाली एक वेबसाइट से बोल रही है। आकांक्षा ने मनीष को आश्वस्त किया कि वह उनकी शादी करवाने में मदद करेगी।
आकांक्षा बनी शातिर ठग
आकांक्षा ने मनीष से शादी की प्रक्रिया के एवज में 70 हजार रुपए मांगे। मनीष ने विश्वास करते हुए उक्त राशि महिला को दे दी। बाद में मनीष को एहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं, जब महिला ने शादी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बजाय संपर्क बंद कर दिया। मनीष ने इस ठगी की घटना की जानकारी पुलिस को दी और तुरंत रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने कहा- सावधान रहो
थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आकांक्षा श्रीवास्तव कौन है और इस ठगी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। इस तरह की घटनाएं एक बार फिर से यह साबित करती हैं कि ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करते समय लोगों को सतर्क और सावधान रहना चाहिए। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट से लेन-देन करते समय पूरी जांच-पड़ताल करें।