खटारा स्कूल बसों पर होगा एक्शन, शासन से मांगी अनुमति

नोएडा से बड़ी खबर : खटारा स्कूल बसों पर होगा एक्शन, शासन से मांगी अनुमति

खटारा स्कूल बसों पर होगा एक्शन, शासन से मांगी अनुमति

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर अब खटारा स्कूल बसें नहीं चलेंगी। इन बसों का रजिस्ट्रेशन सीधे कैंसिल किया जाएगा। इसे लेकर परिवहन विभाग ने शासन को सूचना भेजी है। बताया जा रहा है कि शासन से अनुमति मिलते ही इन बसों पर एक्शन शुरू हो जाएगा।  परिवहन विभाग फिटनेस और परमिट नवीनीकरण न कराने वाली स्कूल बसों के खिलाफ यह कार्रवाई करेगा। 

67 बसें कबाड़ घोषित
परिवहन विभाग के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1306 स्कूल बसें पंजीकृत हैं। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि स्कूलों ने 156 बसों का फिटनेस टेस्ट नहीं कराया था। पिछले डेढ़ महीने में विभाग की ओर से लगाए गए विशेष कैंप में इनमें से 62 स्कूल बसों का फिटनेस टेस्ट कराया गया है। 27 बसों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया गया। वहीं, 15 साल की समय सीमा पूरी होने के कारण 67 बसों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर उन्हें कबाड़ घोषित कर दिया गया। ऐसे में 156 बसों में से एक भी बस बिना फिटनेस टेस्ट के नहीं बची है। उन्होंने बताया कि 67 बसों की जानकारी पोर्टल से नहीं हट पाई है। इसका कारण वाहनों पर लंबित चालान व अन्य दस्तावेज न होना है। चालान जमा होने के बाद वाहन 4 पोर्टल से जानकारी हटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों पर पंजीकरण निरस्तीकरण समेत की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी भी शासन को भेजी जा रही है।

तीन महीने तक चला अभियान 
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कूली वाहनों के खिलाफ तीन माह तक लगातार जांच अभियान चलाया गया। इसमें बिना फिटनेस, परमिट व 15 वर्ष की समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों को सीज कर चालान किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और यदि बस में दोबारा कमियां पाई गईं तो उसे सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.