Tricity Today | वाहवाही लूटने के बाद फेस-2 थाने के पिंक बूथ पर जड़ा ताला
Noida News : झूठी वाहवाही लूटने के लिए नोएडा पुलिस इस समय कुछ भी कर सकती है। ताजा मामला फेस-2 थाने से आया है, जहां पर चंद दिनों पहले हुए उद्घाटन के बाद पिंक बूथ का ताला लगा हुआ है। आज भैया दूज का दिन है। इस दिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जाते हैं। उसके बावजूद भी पिंक बूथ का ताला लगा हुआ है। दूसरी तरफ इस मामले में फेस-2 थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। फोटो आने के बावजूद भी थाना प्रभारी अपनी लापरवाही मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि फोटो गलत हो सकता है। इससे साफ दिख रहा है कि फेस-2 थाना पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए कितनी चिंतित हैं।
हवा में गायब पुलिस के वादे
कुछ दिनों पहले ही नोएडा पुलिस कमिश्नर, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, आईपीएस सुनीति, डीआईजी शिव हरी मीणा और थाने की टीम की मौजूदगी में इस पिंक बूथ का उद्घाटन हुआ था। उद्घाटन के वक्त पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि इस पिंक बूथ से महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी। महिलाएं अब और भी ज्यादा अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी। पिंक बूथ में कोई ना कोई पुलिसकर्मी हर वक्त मौजूद रहेगा, लेकिन अभी एक महीने भी नहीं हुए और पुलिस की अनदेखी सामने नजर आने लगी है। अभी से पुलिस लापरवाही दिखने लगी है। पिंक बूथ पर ताला लग गया है। यह फोटो "ट्राईसिटी टुडे" की टीम ने रविवार की सुबह 10:40 बजे क्लिक किया था।
जिले में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर सेंट्रल नोएडा जोन में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। बिसरख थाना क्षेत्र में हर हफ्ते एक बड़ी वारदात हो जाती है। इसके अलावा लूट और छेड़छाड़ के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है।