Tricity Today | एजाज खान
Noida Desk : अभिनेता एजाज खान ने वर्सोवा विधानसभा सीट से महाराष्ट्र चुनाव लड़ा था और उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर नामांकन किया था। हालांकि, मतगणना के दौरान 10वें राउंड तक एजाज खान महज 79 वोट ही हासिल कर पाए। उन्हें 100 वोट प्राप्त करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। वहीं, नोटा को लगभग 500 वोट मिले हैं।