Noida News : साइबर अपराधियों ने सेक्टर-62 के एक बुजुर्ग को पार्सल में नशीले पदार्थ का डर दिखाकर डिजिटली गिरफ्तार करने का प्रयास किया। हालांकि बुजुर्ग की सतर्कता ने उन्हें इस ठगी से बचा लिया। हाल ही में बढ़ती साइबर ठगी की घटनाओं से जागरूक होने के कारण, उन्होंने स्थिति को समझ लिया और खुद को सुरक्षित रखा। बुजुर्ग के अनुसार उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कूरियर सर्विस का कर्मचारी बताया।
जालसाजों ने बनाया पैसे ट्रांसफर करने का दबाव
कॉल करने वाले ने बताया कि उनके नाम पर भेजे गए पार्सल में नशीला पदार्थ और विदेशी करेंसी है। इसके बाद उन्होंने कॉल को कथित पुलिस अधिकारियों के पास ट्रांसफर कर दिया। पूछताछ के नाम पर बुजुर्ग को 24 घंटे तक डिजिटली गिरफ्तार रखा गया। इस दौरान जालसाजों ने उनसे पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। लेकिन बुजुर्ग ने स्थिति को गंभीरता से लिया और बार-बार पैसे ट्रांसफर करने से इनकार किया।
बुजुर्ग की सूझबूझ और जागरूकता ने साइबर ठगी से बचाया
जब जालसाजों को पता चला कि बुजुर्ग ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए, तो उन्होंने संपर्क तोड़ लिया। बुजुर्ग की सूझबूझ और जागरूकता ने उन्हें साइबर ठगी का शिकार होने से बचाया। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि जागरूकता और सतर्कता से ऐसे जालसाजी के प्रयासों से बचा जा सकता है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि साइबर अपराधियों के नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं, इसलिए नागरिकों को सावधान रहना चाहिए।