Noida News : नोएडा एक्सप्रेसवे से सटे 10 सेक्टरों और आसपास के कई गांवों के लोगों की सुविधा के लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही एक अंडरपास का निर्माण शुरू करने जा रही है। इस अंडरपास का डिजाइन अब तीसरी बार संशोधन के बाद आईआईटी रुड़की को मंजूरी के लिए भेजा गया है। अथॉरिटी ने इस परियोजना के लिए 131 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। जिसका वेरिफिकेशन आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है। अनुमोदन मिलने के बाद दिसंबर में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
सुविधाजनक यात्रा के लिए अंडरपास
इस अंडरपास का निर्माण एक्सप्रेसवे के 16.900 किमी के पास किया जाएगा। इसके बन जाने से नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 और आसपास के गांवों के निवासियों को राहत मिलेगी, जो रोजाना इस क्षेत्र से गुजरने में कठिनाई महसूस करते हैं। 800 मीटर लंबाई वाले इस अंडरपास से यात्रियों के आने-जाने का समय घटेगा और सुरक्षा भी बढ़ेगी।
डायाफ्राम तकनीक से होगा निर्माण
नोएडा अथॉरिटी ने इस बार अंडरपास के निर्माण के लिए अत्याधुनिक डायाफ्राम तकनीक को अपनाने का निर्णय लिया है। पहले कोंडली, एडवंट और सेक्टर-96 अंडरपास को बॉक्स पुशिंग तकनीक से बनाया गया था। जिससे सड़कों के धंसने की समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। डायाफ्राम तकनीक में बगैर सतह को खोदे वॉल्स का निर्माण किया जाएगा और फिर छत को ढाला जाएगा। दीवारों और छत के बीच की मिट्टी को निकालकर सड़क तैयार की जाएगी। जिससे सतह पर कम से कम व्यवधान होगा।
संभावित दो सप्ताह में मिलेगा अप्रूवल
संशोधन के बाद तीसरी बार फाइल आईआईटी रुड़की भेजी गई है। उम्मीद है कि दो सप्ताह में इसे मंजूरी मिल जाएगी। अनुमोदन मिलते ही प्राधिकरण टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। दिसंबर में अंडरपास का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। निर्माण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर अस्थायी प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन इससे क्षेत्र के लोगों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।