Tricity Today | व्हीलचेयर बास्केटबॉल एशिया चैंपियनशिप में खेलते हुए
Noida News : नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब के दो अद्भुत छात्र धीरज और पवन, वर्तमान में बैंकॉक में आयोजित व्हीलचेयर बास्केटबॉल एशिया ओसियाना चैंपियनशिप में भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। बीबीए के ये दोनों छात्र अपनी देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं।
कॉलेज ने दिया पूरा साथ
कॉलेज की निदेशक कनिका सिंह ने बताया कि धीरज और पवन जैसे दिव्यांग खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान करना हमारी संस्था का मूल उद्देश्य है। संस्थान ने न केवल इन्हें मुफ्त प्रवेश दिया है, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने में पूरी तरह सहयोग किया है। यह पहल न केवल इन दो छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज के लिए भी एक मजबूत संदेश है कि शारीरिक चुनौतियां किसी की सफलता में बाधा नहीं बन सकतीं। दोनों खिलाड़ी अपनी कौशल और दृढ़ संकल्प से पूरे देश को प्रेरित कर रहे हैं।
टीम के लिए महत्वपूर्ण रहा प्रदर्शन
व्हीलचेयर बास्केटबॉल में भारत की टीम के लिए धीरज और पवन का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उनका प्रदर्शन न केवल खेल जगत में बल्कि समाज में भी एक नई चेतना जगा रहा है।