Noida News : सेक्टर-29 में स्थित नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेस वार्ता एमबीसी वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक दरवेश कुमार के नेतृत्व में की गई। जिसमें संस्था की रूपरेखा के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी गई।
20 जून 2017 को हुआ रजिस्ट्रेशन
अति पिछड़ा वर्ग वेलफेयर संगठन के संस्थापक दरवेश कुमार ने बताया कि सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संस्था ने नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। संस्था का पंजीकरण 20 जून 2017 को रजिस्ट्रेशन संख्या 333 के तहत किया गया था, जो इसकी वैधानिक स्थिति को प्रमाणित करता है।
शहर में खोला कार्यालय
उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य कार्यालय नोएडा के सेक्टर-66 में स्थित मामूरा गांव में स्थापित किया गया है, जो सामुदायिक केंद्र के निकट स्ट्रीट नंबर-5 पर स्थित है। यह स्थान स्थानीय समुदाय के लिए सुगम पहुंच प्रदान करता है, जिससे लोगों को संस्था से जुड़ने में सहूलियत होती है। उन्होंने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच को व्यापक बनाने के लिए एसोसिएशन ने नोएडा और गाजियाबाद में कई शाखा कार्यालय भी स्थापित किए हैं।