Tricity Today | दहन
Noida News : सुबह से ही नोएडा एनसीआर में दशहरा पूजा की धूम है। साथ ही रावण दहन को लेकर भी हर साल की तरह इस बार भी लोगों में उत्साह चरम पर है। नोएडा स्टेडियम में जय श्री राम के जयकारों के साथ शनिवार देर रात रावण के पुतले के साथ कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। इस बार रावण का पुतला इस बार 100 फीट का, कुंभकरण का पुतला 90 फीट और मेघनाद का पुतला 80 फीट का बनाया गया था। इन सभी में करीब 10 हजार पटाखे लगाए गए थे। इस दौरान नोएडा स्टेडियम की आसपास की सड़कें भीड़ से भरी रही। रावण दहन को देखने के लिए लोग अपने परिवारों के साथ शाम 4:00 बजे से पहुंचने लगे थे।बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है विजयदशमी : डा. महेश शर्मानोएडा स्टेडियम में रावण के 100 फीट ऊंचे पुतले का दहन#Noida #Dussehra2024 #RavanDahan pic.twitter.com/0mNI4QkCfW
— Tricity Today (@tricitytoday) October 12, 2024