नोएडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दो दिनों का वेस्ट यूपी में दौरा शुरू

BIG BREAKING : नोएडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दो दिनों का वेस्ट यूपी में दौरा शुरू

नोएडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दो दिनों का वेस्ट यूपी में दौरा शुरू

Tricity Today | नोएडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath in Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नोएडा पहुंच गए हैं। सीएम का हेलीकॉटर बोटेनिकल गार्डन (Noida Botanical Garden) में उतरा है। कोविड प्रोटोकॉल (COVID-19 Protocol) को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में हेलीपैड पर लोगों को जाने की अनुमति दी गई है। आज से मुख्यमंत्री का वेस्ट यूपी (Western UP) के 5 जिलों में दौरा शुरू हुआ है। वह सबसे पहले नोएडा पहुंचे हैं। इसके बाद आज और कल मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का भ्रमण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पांचों जिलों में कोरोनावायरस के संक्रमण की मौजूदा स्थिति और रोकथाम के उपायों की समीक्षा करेंगे। पुलिस, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के साथ बैठक होंगी। नोएडा में मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

योगी आदित्यनाथ का हवाई जहाज गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नोएडा बॉटनिकल गार्डन हेलीपैड पर पहुंचे हैं। उनके साथ गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई हैं। सीएम यहां से सीधे इंदिरा गांधी कला केंद्र में चल रहे नोएडा मीडिया क्लब और एनबीए के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करेंगे। इसके बाद एनटीपीसी सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। मुख्यमंत्री जिले के किसी एक गांव का दौरा करने भी जाएंगे।

लखनऊ राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9:00 बजे अपने 5-कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए निकले थे। हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नोएडा में बॉटनिकल गार्डन हेलीपैड पर आए। अब नोएडा सेक्टर-6 में इंदिरा गांधी कला केंद्र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करेंगे। वहां से सेक्टर-16ए में एनटीपीसी सभागार जाएंगे। वहां प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। प्रेस ब्रीफिंग भी करेंगे। मुख्यमंत्री जिले के किसी एक गांव का दौरा भी करने जाएंगे। 



दोपहर करीब 1:30 बजे बोटैनिकल गार्डन से मेरठ के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे
दोपहर करीब 1:30 बजे बोटैनिकल गार्डन से मेरठ के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। मेरठ में मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का दौरा करेंगे। मेरठ मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक होगी। यहां से मेरठ मंडल के बाकी जिलों के डीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री मेरठ के जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। प्रेस ब्रीफिंग भी होगी।

गाजियाबाद में रात्रि प्रवास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री मेरठ से गाजियाबाद के लिए वापसी करेंगे। गाजियाबाद में भी इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर देखेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। मुख्यमंत्री गाजियाबाद में ही रात्रि प्रवास करेंगे। सोमवार की सुबह एकबार फिर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। सीआईएसफ गेस्ट हाउस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह दोबारा जिलाधिकारी कार्यालय जाएंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठकों का दौर चलेगा। यहां से मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे सीएसएफ गेस्ट हाउस से मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

सोमवार दोपहर से पहले 11 बजे मुजफ्फरनगर पहुंच जाएंगे मुख्यमंत्री
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 11:00 बजे उतरेगा। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर जाएंगे। कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में पहले जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर में भी मीडिया को संबोधित करेंगे। कार से जिले के किसी गांव का भ्रमण करने भी जाएंगे। दोपहर में करीब 1:00 बजे मुजफ्फरनगर से सहारनपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 

सीएम के दो दिन के दौरे का आखिरी पड़ाव सहारनपुर जिला होगा
सहारनपुर पुलिस लाइन में दोपहर करीब 1:30 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। यहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे। सहारनपुर के इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का दौरा करेंगे। वहां कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली समझेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में वापसी होगी। यहीं जिले के पुलिस, प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सहारनपुर मंडल के बाकी जिलों के डीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री सहारनपुर में भी मीडिया को संबोधित करेंगे और किसी एक गांव का दौरा करने जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह दो दिवसीय दौरा समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री शाम करीब 4:30 बजे सरसावा एयरपोर्ट से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिए राजकीय वायुयान से उड़ान भरेंगे।

 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.