नोएडा में सीआरसी ग्रुप ने शुरू किया 525 करोड़ का अल्ट्रा लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, 800 करोड़ कमाई की उम्मीद

रियल एस्टेट से बड़ी खबर : नोएडा में सीआरसी ग्रुप ने शुरू किया 525 करोड़ का अल्ट्रा लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, 800 करोड़ कमाई की उम्मीद

नोएडा में सीआरसी ग्रुप ने शुरू किया 525 करोड़ का अल्ट्रा लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, 800 करोड़ कमाई की उम्मीद

Google Images | Symbolic Image

Noida News : सीआरसी ग्रुप ने नोएडा में 525 करोड़ रुपये के निवेश से एक अल्ट्रा-लक्जरी आवासीय प्रोजेक्ट सीआरसी मेस्टा लॉन्च करने की घोषणा की है। 358 प्रीमियम फ्लैट वाले इस प्रोजेक्ट के जरिये लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए नए मानक स्थापित करना है। इस प्रोजेक्ट के सभी फ्लैट की बिक्री से करीब 800 करोड़ की आय की उम्मीद की जा रही है। प्रोजेक्ट करीब 3.65 एकड़ में बनाया जाएगा। 

हाफिज कॉन्ट्रैक्टर ने तैयार किया है प्रोजेक्ट का डिजाइन
सीआरसी ग्रुप ने लग्जरी, इनोवेशन और स्टेबिलिटी को एक जगह लाने के लिए हाफिज कॉन्ट्रैक्टर के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट आधुनिक भव्यता को पर्यावरण के प्रति जागरूक डिजाइन के साथ जोड़ेगा। सीआरसी मेस्टा प्रोजेक्ट में 3 और 4 बीएचके फ्लैट बनाए जाएंगे। जो लग्जरी, कम्फर्ट और सोफेस्टिकेशन व कन्वेंस चाहने वाले परिवारों की मांग को पूरा करेगा। 

इनोवेशन के साथ ही एक्सीलेंसी भी प्रोजेक्ट में
सीआरसी ग्रुप के संस्थापक और सीईओ कुणाल भल्ला ने कहा कि सीआरसी मेस्टा शानदार लाइफ स्टाइल का बेहतर उदाहरण होगा। यह प्रोजेक्ट रियल एस्टेट क्षेत्र में इनोवेशन के साथ ही एक्सीलेंसी को भी प्रदर्शित करेगा। यह प्रोजेक्ट सीआरसी ग्रुप के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण स्टैप है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट के जरिये कंपनी अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट में कदम बढ़ा रही हैं।  

लग्जरी लिविंग को मिलेगा नया आयाम
सीआरसी ग्रुप के निदेशक मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट सलिल कुमार ने कहा कि अब तक बायर्स से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं और यह प्रोजेक्ट एनसीआर में लग्जरी लिविंग को नया आयाम देगा। प्रोजेक्ट नोएडा के प्रमुख सेक्टर 78 और 79 से कुछ ही मिनटों की दूरी पर और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के करीब है। सीआरसी मैस्टा के लोगों को कॉमर्शियल, सोशल सेंटर के साथ ही अपने आसपास ही टॉप स्कूलों, शॉपिंग सेंटर, अस्पतालों और एंटरटेनमेंट सेंटर भी मिलेंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.