ट्राई सिटी | दिवाली मिलन कार्यक्रम में भाग लेते हुए
Noida News : जल वायु विहार के सेक्टर 25 सेक्टर स्थित दुर्गा पूजा ग्राउंड में रविवार को भव्य दिवाली मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जल वायु विहार रेसिडेंट्स कोर टीम ने किया। जिसमें स्थानीय निवासियों और विशेष अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:30 बजे हुई और यह रात 11:30 बजे तक चला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों और परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया। जिसने उपस्थित सभी लोगों को आनंदित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने कर दिया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत और नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इसके अलावा समाज के प्रतिभाशाली बच्चों और निवासियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्सव की शोभा बढ़ाई। वहीं सेक्टर के उभरते व्यवसायों, जैसे हस्तकला और शिल्पकला के अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में डिश टीवी के सीईओ मनोज डोभाल, एबी शिपिंग के संतोष भौखडी, दीप ज्योति रबर के अभिषेक जैन, जेवी सास एमसी के सदस्य और नोएडा के एसीपी-1 प्रवीन कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
अतिथियों और प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए लगभग 1000 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर जलपान और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। समारोह में अतिथियों और प्रतिभागियों को शील्ड, बुर्के, शॉल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी निवासियों और अतिथियों ने इस प्रकार के उच्च स्तरीय सांस्कृतिक आयोजनों को नियमित रूप से कराने की मांग की।
यह लोग रहे मौजूद
इस आयोजन के सफल संचालन के लिए आयोजक मंजुल थपलियाल और उनकी कोर टीम के सदस्य, जिनमें रविंद्र बिष्ट, जितेंद्र सिंह, शैली श्रीवास्तव, तानिया गुप्ता, आरती जोशी, संदीप गर्ग, कुनाल, रामज्ञय, अजेय गोयल, मनीष रावत, अनूप चौहान, प्रमोद रावत, राहुल, रवी रावत, अत्रेया, पवन चौधुरी, गुरविंदर और अन्य साथी शामिल थे।