त्यागी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने लक्ष्मी सिंह से की मुलाकात, 48 घंटों में खत्म होंगे सभी मुकदमे!

Noida Shrikant Tyagi Issue : त्यागी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने लक्ष्मी सिंह से की मुलाकात, 48 घंटों में खत्म होंगे सभी मुकदमे!

त्यागी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने लक्ष्मी सिंह से की मुलाकात, 48 घंटों में खत्म होंगे सभी मुकदमे!

Tricity Today | त्यागी समाज का प्रतिनिधिमंडल

Noida News : श्रीकांत त्यागी मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। शनिवार को त्यागी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान त्यागी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखी कि जिन 10 त्यागी समाज के युवाओं को नोएडा पुलिस ने गंभीर धारा लगाते हुए जेल भेजा था, उन मुकदमों को समाप्त किया जाए।

लक्ष्मी सिंह ने कहा- किसी निर्दोष को नहीं मिलेगी सजा
लक्ष्मी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, "वर्ष 2022 जुलाई में एक घटना नोएडा में हुई थी। उस घटना में त्यागी समाज के 10 युवाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। त्यागी समाज का कहना है कि यह 10 युवा सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के परिवार के लिए पानी और खानपान की व्यवस्था करने के लिए गए थे। त्यागी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने इस केस को वापस लेने की मांग की है।" लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस मामले में अब हम जांच करेंगे। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि किसी भी निर्दोष को फंसाने के उद्देश्य से कार्यवाही नहीं की जाएगी। इस मामले में दोबारा से जांच होगी और जो भी सामने आएगा उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा। 

क्या है त्यागी समाज की मांग
त्यागी समाज के नेताओं का कहना है कि शनिवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। त्यागी समाज का कहना है कि श्रीकांत मामले में नोएडा पुलिस ने 10 निर्दोष युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। त्यागी समाज ने युवाओं के ऊपर लगाए गए आरोपों और मुकदमों को वापस लेने के लिए लक्ष्मी सिंह से गुहार लगाई है। 

"योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा मामला"
त्यागी समाज का कहना है कि लक्ष्मी सिंह ने सभी मुकदमों को समाप्त करने का आश्वासन दिया है और उनको पूरी उम्मीद है कि आने वाले करीब 1-2 दिनों के भीतर सभी मुकदमों को समाप्त कर दिया जाएगा। इसका श्रेय त्यागी समाज के नेताओं और वरिष्ठ लोगों को जाएगा। इस मामले में त्यागी समाज ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात की थी। भूपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास यह बात पहुंचाई। जिसके बाद अब मुकदमे को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.