पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में लग गए 21 दिन

नोएडा के होटल में दिल्ली के कारोबारी को बेहोश करके लूटा : पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में लग गए 21 दिन

पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में लग गए 21 दिन

Google Photo | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक होटल में ठहरे दिल्ली के कारोबारी को बेहोश कर उनका सामान और पैसे लूट लिए गए। घटना 2 नवंबर की है, लेकिन 21 दिन बाद जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पीड़ित जतिन जग्गी निवासी दिल्ली (रोहिणी) ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के बजाय उन्हें ई-एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी।

कैसे हुई वारदात?
जतिन जग्गी किसी व्यावसायिक कार्य से नोएडा के सेक्टर-66 स्थित एक होटल में रुके हुए थे। होटल में ठहरते वक्त उन्हें अपने ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप और मोबाइल फोन की जरूरत पड़ी। जिसे उन्होंने एक ऑनलाइन कूरियर सर्विस ऐप के जरिए दिल्ली से मंगवाया। जतिन ने बताया कि डिलीवरी के बाद उनके पास एक कॉल आई। जिसमें युवक ने कहा कि वह चार्जर देना भूल गया है। युवक ने चार्जर देने के बहाने जतिन से होटल के कमरे में आने की अनुमति मांगी। जतिन ने उसे बुला लिया।

कैसे दिया वारदात को अंजाम
युवक कमरे में पहुंचने के बाद पानी मांगने लगा। जब जतिन पानी की बोतल लाने के लिए मुड़े तो युवक ने एक रुमाल उनके मुंह पर दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गए। होश आने पर उन्होंने पाया कि उनका लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और अन्य सामान गायब था।

बैंक अकाउंट से भी उड़ाए पैसे
पीड़ित ने बताया कि बेहोशी से होश आने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और अपने बैंक को फोन किया। बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि लुटेरे ने उनके अकाउंट से 42 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर लिए थे।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप
घटना के बाद जतिन ने सेक्टर-58 पुलिस थाने में मदद मांगी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। उनका कहना है कि मौके पर आई पुलिस ने उनसे कहा कि यह मामला ऑनलाइन दर्ज करना होगा और इसमें वे कोई सहायता नहीं कर सकते। इससे मामला दर्ज करने में 21 दिन की देरी हुई। पुलिस का कहना है कि अब इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिससे आरोपी की पहचान हो सके।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.