Noida News : दिल्ली-नोएडा एनसीआर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। अब यूपी के अन्य शहरों में ठंड पड़ रही है। साथ ही ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है। तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। सुबह और रात को घना कोहरा छाने लगा। पिछले कुछ नोएडा के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक देखी जा रही है।
कोहरे का अलर्ट, बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पिछले कुछ दिनों में गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मेरठ और मुजफ्फरनगर में घने कोहरे का अलर्ट घोषित किया गया है। इसके कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी भी दी गई है।
AQI अभी भी गंभीर श्रेणी में
पिछले कुछ दिनों से नोएडा दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी आई है, लेकिन AQI अभी भी बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।