Noida News : जिम्स नोएडा और सीआईआई-युवा इंडियंस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "फ्यूचर 4.0" कार्यक्रम के पहले चरण ने युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ शामिल
कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगपतियों और उद्यमियों की उपस्थिति रही, जिनमें निखिल जैन (सक्षम प्लंबिंग सॉल्यूशंस), प्रीति अग्रवाल (द कैटलिस्ट), अंकुश मदान (ओप्युलेंस वेल्थ), हाविश मदहवापद्धी (हाविश एम कंसल्टिंग), निशांत बंसल (बॉकमाई पीआर), और फराज मिर्जा (नयनतारा) शामिल थे। जिम्स नोएडा के प्रिंसिपल डॉ. राजीव कुमार ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए युवा इंडिया टीम और नोडल अधिकारी डॉ. वंदना गौर को बधाई दी। मैनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुमित अग्रवाल ने इस तरह के आयोजनों को समय की मांग बताया।
अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी लिया भाग
कार्यक्रम में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, मंगलमय, आईपीईएम, और आईएमएस गाजियाबाद के छात्रों ने भी भाग लिया। विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। कई प्रतिभाशाली छात्रों को उनके नवाचारी विचारों के लिए सम्मानित भी किया गया।