Noida News : जिला अस्पताल में 250 से अधिक कर्मचारियों का पीएफ खाते में निजी एजेंसी द्वारा भुगतान लेने के बाद भी जमा नहीं किए जाने के मामले में जांच शुरू हो गई है। सोमवार को ईपीएफओ की टीम जिला अस्पताल पहुंची और दस्तावेज खंगाले। ईपीएफओ ने कुछ और दस्तावेज भी जिला अस्पताल से मांगे हैं।
इन लोगों से होगी पूछताछ
सोमवार को सुबह के समय टीम पहुंची और जिला अस्पताल में पूर्व में कर्मचारियों की आपूर्ति करने वाली एजेंसी परफैक्ट लॉव्या के टेंडर और पीएफ भुगतान पर जानकारी ली। कर्मचारियों के उपस्थिति रिकॉर्ड, एजेंसी को बिल भुगतान के रिकॉर्ड भी अधिकारियों ने लिए। बुधवार को फिर से टीम जिला अस्पताल आएगी और संबंधित लोगों से पूछताछ करेगी। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि एजेंसी को भी जबाव देने के लिए ईपीएफओ ने कहा है।
सीएमएस से की थी शिकायत
इससे पहले पीएफ नहीं जमा होने पर कर्मचारियों ने लिखित शिकायत सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल से की थी। इन शिकायतों को कार्रवाई के लिए सीएमएस ने आयुक्त भविष्य निधि को भेज दिया था। जिला अस्पताल में यह एजेंसी तीन साल से काम कर रही थी। एजेंसी सुरक्षा गार्ड के अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर, तकनीकी सहायक समेत अन्य की आपूर्ति करती थी।