विदेश की तर्ज पर बसने वाले न्यू नोएडा के लिए बड़ा कदम, बजट की पहली किश्त मंजूर

खुशखबरी : विदेश की तर्ज पर बसने वाले न्यू नोएडा के लिए बड़ा कदम, बजट की पहली किश्त मंजूर

विदेश की तर्ज पर बसने वाले न्यू नोएडा के लिए बड़ा कदम, बजट की पहली किश्त मंजूर

Google Image | Symbolic Image

New Noida City : न्यू नोएडा बसाने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए बड़ा कदम उठाया गया, जिसके तहत एक हजार करोड़ के पहले बजट को मंजूरी मिल गई है। इससे अहम शुरुआत करने में मदद मिलेगी। जमीन अधिग्रहण बड़ा मसला है, लिहाजा इसे लैंड पूलिंग के जरिये किया जाएगा। 

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के करीब
203 वर्ग किलोमीटर में बसने वाला नया शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब होगा। इसे विदेशी शहरों की तर्ज पर अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा। सरकार की ओर से मास्टर प्लान 2041 के तहत इसे पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। लखनऊ में हुई नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में न्यू नोएडा शहर के लिए एक हजार करोड़ रुपये मंजूर कर लिए गए। इससे जमीन अधिग्रहण की शुरुआत हो सकेगी और बाकी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकेंगे।  

कहां होगी लोकेशन
न्यू नोएडा की सीमाएं दादरी और सिकन्द्राबाद से सटी होंगी। इसमें गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 84 गांवों के किसानों की 14 हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। नया शहर नोएडा से भी काफी बड़ा होगा और एक हजार हेक्टेयर ज्यादा जमीन पर बसेगा। नार्थ जोन, सेंट्रल जोन और साउथ जोन के नाम से तीन जोन होंगे। इनकी सीधी कनेक्टिविटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से भी होगी। 

योजना पूरी तरह तैयार : डॉ लोकेश एम
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. के मुताबिक न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन अधिग्रहण की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा किया जाएगा। नए शहर की प्रशासनिक गतिविधियां नोएडा प्राधिकरण के तहत ही रहेंगी, शहर को विकसित करने तथा इसका रखरखाव करने का काम इसके हवाले रहेगा।

सबसे आधुनिक शहर 
न्यू नोएडा को विदेश के आधुनिक शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। हर वर्ग के लिए अलग योजनाएं होंगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की खामियों को इस परियोजनाओं में दूर किया जाएगा। इसमें उद्योगों का खास ध्यान रखा गया है। इसमें दादरी, नोएडा और गाजियाबाद से जोड़ते हुए स्पेशल इकॉनोमिक जोन विकसित किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.