लोहे की शटरिंग के नीचे पति-पत्नी समेत चार लोग दबे, एक ने तोड़ा दम

नोएडा में आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम :  लोहे की शटरिंग के नीचे पति-पत्नी समेत चार लोग दबे, एक ने तोड़ा दम

लोहे की शटरिंग के नीचे पति-पत्नी समेत चार लोग दबे, एक ने तोड़ा दम

Tricity Today | घटनास्थल

Noida News : नोएडा में शुक्रवार देर रात सेक्टर-62 स्थित एक बिल्डिंग मे मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई। घटना में पति-पत्नी समेत चार लोग उसके नीचे दब गए। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। 

यह है पूरा मामला 
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 में एलआईसी बिल्डिंग के पास  स्थित एक बिल्डिंग में मरम्मत के कार्य के लिए लोहे का शटरिंग पैड लगाया गया है। शुक्रवार रात को आई तेज आंधी तूफान के चलते लोहे की पैड गिर गया। इस घटना में 50 साल के जय गोविंद झा निवासी वंदना कॉलोनी खोड़ा, सोनी पत्नी शिवाजी और शिवाजी पुत्र राम प्रकाश सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस और कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां शनिवार तड़के जय गोविंद झा की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सोनी और शिवाजी को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनका उपचार चल रहा है। 

साथी मजदूरों ने बिल्डिंग के बाहर किया प्रदर्शन 
घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने शनिवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाहर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। साथ ही घायल हुए लोगों का इलाज कराने में आने वाले खर्च को भी उठाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस का बयान
इस संबंध में थाना सेक्टर 58 प्रभारी का कहना है कि हादसे में चार लोग घायल हुए थे, जिसमे से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दम्पति और एक युवक घायल हुए हैं। घायल युवक को उपचार के बाद घर चला गया है। दम्पति का कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.